दिनाँक 25-12-2020 को मैथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च, इन साउथर्न एशिया के तत्वावधान में डी0एम0 रोड बुलंदशहर स्थित मैथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च पर मसीह येशू की पैदाईश के दिन को सभी चर्च अनुयायियों ने बड़े हर्षित मन से मनाया सभी ने भजन आदि गाकर मसीह येशू का गुड़गान किया, इबादत के उपरांत दोपहर 2:00 बजे से सर्वधर्म मेल-मिलाप सम्मेलन का आयोजन हर साल की भांति इस साल भी हर्षोल्लास के साथ किया गया, सभी धर्मों के लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को दर्ज कराकर बिना किसी बैर, भेदभाव के अपने सहयोग को प्रदान किया, समस्त कार्यक्रम पवित्र शास्त्र बाइबिल के इस पद पर आधारित रहा, “तुम परमेश्वर की जीती जागती पत्रिया हो और लोग तुम्हे पड़ते है”, इस प्रकार बेहद शांतिपूर्ण माहौल में अराधना एवं सर्वधर्म मेल-मिलाप सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
ख़ादिम एम0 लॉरेंस
संकल्पित सृष्टि सेवक
मैथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च, इन साउथर्न एशिया
9358331574,9837829875
0 Comments
Post a Comment